देवरिया। आगामी 23 जनवरी को सम्पन्न होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी को शांतिपूर्वक, नकल विहीन, पारदर्शिता के साथ निष्पादित कराये जाने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की है। ऐसी स्थिति में अपने जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता से निर्वहन करते हुए इस परीक्षा को सम्पन्न करायें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल आदि को ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा, इसलिए इसकी चेकिंग व जमा करने की व्यवस्था रखनी होगी। विद्यालयों में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था कराये जाने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होने इस परीक्षा के लिए कलक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रुम के टेलीफोन नम्बर को प्रचलित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि परीक्षार्थी को अंतिम शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र की मूल कापी अथवा सेमेस्टर की उस संस्था से प्रमाणित प्रति सहित अपने पहचान का कोई अनुमन्य प्रमाणपत्र भी लाना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जनपद में कुल 28 केन्द्र बनाये गए है। कोविड-19 के दिशा निर्देशो का भी अनुपालन करने की अनिवार्यता होगी। किसी भी प्रकार की भ्रांति या समस्या आने पर उसे दूर करते हुए संबंधित अधिकारी• स्थानीय मीडिया को भी अवगत करायेगें । परीक्षा केन्द्र का गेट 45 मिनट पूर्व ही खुलेगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मिश्र ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण पूर्व में सुनिश्चित कर लें । केन्द्र व्यवस्थापको से समन्वय कर वहां चेकिंग व मोबाइल आदि जमा करने की व्यवस्था सामान्य रूप से सुनिश्चित करायेगें। महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए अलग व्यवस्था बनायेगें, इसके लिए महिला कर्मियों की भी तैनाती रखेगें ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, भाटपाररानी पंचम लाल सहित अन्य क्षेत्राधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।