विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा 


गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 05 Nov 2023

 

 

सहजनवां मे स्थित मुरारी इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विज्ञान के कुल 103 माडल प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का शुभारम्भ सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा मां सरस्वती को पुष्प चढ़ा कर व दीप जलाकर किया गया । इस मौके पर विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक माडल बनाया गया है । बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक हैं । बच्चों को निरन्तर नई सोच के प्रति प्रेरित करने एवं अवसर प्रदान करने की जरूरत हैं । वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर डा० अमर कांत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का समय है । इसके बिना जीवन संभव नहीं है । विज्ञान प्रदर्शनी एक अवसर है, जहां छात्र-छात्राओं की क्षमता एवं दक्षता का बेहतर मूल्यांकन होता है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करना एवं अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए वैज्ञानिक चेतना का संचार करना है । साथ ही कार्यक्रम में आए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य राम जनम सिंह ने कहा की विज्ञान हमारे जीवन शैली को आसान बना दिया है स्कूल में इस तरह के पहल बच्चों में वैज्ञानिक सोच, उत्साह और अनुसंधान की मानसिकता के दृष्टिकोण को विकसित करता है । वहीं विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा विद्यालय के विकास के लिए हर पहलुओं पर प्रबंधन द्वारा हमेशा ध्यान दिया जाता रहा है, ताकि बच्चों का सर्वागिण विकास हो सके । कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह, अनुपमा वर्मा व रूपा जयसवाल ने किया ।  इस प्रदर्शनी की रूप रेखा विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी, प्रवक्ता डी० के० सिंह, संजीव कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, सुधीर कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा तैयार की गई ।
इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य इंद्रेश यादव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक एम० ए० अंसारी, पूर्व  विधायक व राज्यमंत्री जीएम सिंह, सभासद गोपाल गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा संघ के जिलाअध्यक्ष श्याम नारायण सिंह तथा विद्यालय के अवकाश प्राप्त अध्यापक  सहित वर्तमान में कार्यरत अध्यापकगण सहित हजारों की संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved