आज ब्रतियों का होगा निर्जला उपवास छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओ ने शनिवार से छठ  घाट की साफ सफाई में लगे रहे 


महाराजगंज

रिपोर्ट -अनूप कुमार श्रीवास्तव | 30 Oct 2022


छठ त्योहार बड़े श्रद्धा से मनाए जा रहे है छठ मंदिर की साफ सफाई और रंगाई पुताई में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों में बड़ी उल्लास देखी गई है शनिवार से ही भारी मात्रा में पूजा पाठ की सामग्री की दुकाने लगने लगी कुछ जगहों पर ग्राम प्रधान के द्वारा साफ सफाई में रुचि नही लेने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई यह ग्राम बांसपार बैजौली का है यह ग्राम सभा जिला मुख्यालय के निकट है
शहरी क्षेत्र नगर पालिका परिषद के द्वारा छठ घाट का साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था किया गया रविवार के दिन में दो बजे से छठ घाट पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भारी मात्रा में श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिली।  डीएम और एसपी ने किया घाटो का निरीक्षण जगह जगह पर पुलिस  प्रशासन की व्यवस्था रही जिससे श्रद्धालुओ को पूजा अर्चना करने में हुई आसानी 
          


© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved