फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर।


गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के मिनवा गांव में फिल्म अभिनेता एवम जनसेवक
सी पी भट्ट के द्वारा आयोजित

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 24 Nov 2022


नेत्र जांच शिविर का आयोजन
दिनांक  24  नवंबर को किया गया था। गोरखपुर के सहजनवां ग्राम मिनवा में किया गया,।
सैकड़ों मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया ,उन्हें जांच कर के दवा दिया गया। तथा निशुल्क उनके मोतियाबिन का ऑपरेशन दूरबिन से  करा के लेंस लगाया गया।
सी पी भट्ट ने बताया कि इस तरह का आयोजन अभी वो पूरे सहजनवां,विधान सभा में फिर पूरे गोरखपुर जनपद में कराते रहेंगे।
सी पी भट्ट ने अपने अभिनय से करोड़ो दर्शकों का दिल जीता है
सी पी भट्ट अंधता निवारण के इस अभियान को सफल बनाने हुए कई सामाजिक कार्य कर के एक रियल हीरो की छवि  बना चुके के, फिल्म जगत में तो स्टार होने के साथ करोड़ों दर्शक दीवाने है।
सी पी भट्ट समाज सेवा में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते रहते है।
राज आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डा दीपू प्रजापति के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया गया।
समाज में अंधता को दूर करने के इस अभियान में एक अमूल्य योगदान है।इस शिविर के संयोजक कोरियोग्राफर पंकज सैनी मिनवा है।प्रबंधक दिनेश जैसवाल ग्राम प्रधान मिनवा है,
मुख्य अतिथी किसी आकस्मिक कारण से नही आ सके, 
सी पी भट्ट के द्वारा फीता काट के उद्घाटन किया गया। ,उसके बाद मरीजों का  आना शाम तक लगा रहा ,सभी लोग इस आयोजन से बहुत प्रसन्न थे। राज आई हॉस्पिटल लाखो लोगो की अंधता दूर कर चुका है आगे भी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
शिविर में सहयोगी के रूप में 
राम अवतार प्रजापति जी,  मुकेश यादव ,जनार्दन वर्मा, आनन्द कुमार यादव, सुनील कुमार,धर्मेंद्र सैनी, यादव,  अंकित यादव, डा सूरज गौड़, अंकित दुबे,लाल बचन, , , बाबू लाल ,पावन यादव उर्फ छोटू,गुड्डू यादव,कृष्णा पांडे,लाल बिहारी यादव,नंदू प्रसाद गुप्ता,प्रमोद यादव,ओमकार गुप्ता।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved