सीसीटीवी कैमरा लगाने पर ग्राम प्रधान को चौकी प्रभारी ने किया सम्मानित।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 29 Nov 2022

 

 

 गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली के सहजनवां थाना के आदर्श पुलिस चौकी घघसरा में स्थित ग्राम पंचायत नेवास की ग्राम प्रधान निशू त्रिपाठी द्वारा नेवास चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर चौकी प्रभारी घघसरा उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को फूल माला से सम्मानित करते हुए कहा कि एडीजी जोन द्वारा चलाए गए त्रिनेत्र योजना को ग्राम प्रधान ने साकार किया है। दो जिलों के बीच चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगने से अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगा जिससे अपराधी द्वारा किए गए अपने अपराध को छुपा नहीं पाएगा। चौकी प्रभारी द्वारा सम्मानित होने पर ग्राम प्रधान निशु त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हर योजनाओं को अपने ग्राम पंचायत में लाकर तथा हर व्यक्ति को लाभ पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करना मेरी प्रमुख प्राथमिकता में है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरा के लिए बजट पर्याप्त है जिसे नेवास सहित राजस्व ग्राम मोहनाग, कोटिया,पूर्वा के पंचायत भवन, विद्यालय तथा चौराहे पर अति शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएंगा ताकि गांव में होने वाली हर हरकतें रिकॉर्ड होती रहे। इस दौरान कांस्टेबल बाबूराम यादव,अनुज सिंह,राजेश आर त्रिपाठी, जवाहिर, सरवण त्रिपाठी, जगन्नाथ त्रिपाठी, आत्माराम विश्वकर्मा, रामदास साहनी, जमुना निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved