बीआईटी में पुरस्कार वितरण के साथ ही संपन्न हुई दो दिवसीय अंतर जनपदीय विद्यालय विज्ञान व खेल प्रतियोगिता


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 19 Dec 2022

 

सहजनवां गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र में स्थित बुद्धा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर में दो दिवसीय अंतर्जनपदीय विद्यालय  विज्ञान व खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई।कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रतियोगिता में शामिल हुए 153 कॉलेज के विजेता प्रतिभागी को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया मुकेश हित जिला विद्यालय निरीक्षक अपने संबोधन में कहा इस तरह की प्रतियोगिता निसंदेह छात्रों को मंच प्रदान करने  के लिए मील के पत्थर के समान है इन प्रतियोगिताओं के द्वारा छात्रों की प्रतिभा को उड़ान भरने के लिए पंख मिलता है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैंपस ग्रुप के चेयरमैन विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वांचल में छात्रों के पास मेघावा प्रतिभा भरपूर है बस उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता है दो दिवसीय हुई प्रतियोगिताओं में क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज सहजनवा, समूह नृत्य प्रतियोगिता में वैदिक गुरुकुलम अकैडमी, गायन प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स, को विजेता की ट्रॉफी प्राप्त हुई साथ ही साथ विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान प्रदर्शनी, सूडूको, नृत्य, गायन , रंगमंच,क्रिकेट ,बॉली बॉल, खो खो सहित अनेकों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 142 विद्यालय प्रतिभाग किया विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक,, खेल प्रशिक्षक सहित बुद्धा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी संस्थान के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल,संतोष त्रिपाठी ,अरविंद पांडे अभिषेक त्रिपाठी, आशीष सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, अदिति ऐरन, पिंकी पांडे, रिद्धि दूबे सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved