तस्करी के लिए जा रहा ट्रक अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराई पुलिस को चकमा देकर  तस्कर हुआ फरार


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 19 Dec 2022

 सहजनवां तहसील अंतर्गत सहजनवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में पशु तस्कर पशुओं से भरा ट्रक लेकर भीटी मार्ग से सहजनवां होकर गोरखपुर के तरफ जा रहे थे। सहजनवां थाने से पहले ही ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। और ट्रक डिवाइडर से टकराता तथा डिवाइडर को तोड़ता हुआ लगभग 100 मीटर आगे ब्रिज की तरफ जाकर पलट गया। चालक सहित पशु तस्कर ट्रक पलटते ही मौके से फरार हो गये। टकराने और पलटने की आवाज को सुनकर ट्रक की तरफ पुलिस दौड़ी, लेकिन पुलिस के आने के बाद ना तो वहां तस्कर था नाही ड्राइवर। पुलिस वालों ने गाड़ी को सीधा करवाया गाड़ी में लदे पशुओं में से 6 पशु मर चुके थे। और 5 बैल जिंदा थे।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश त्रिपाठी सहजनवां ने तीन गाय और तीन बालों को मृत घोषित कर सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर वार्ड नंबर 6 में उनको दफनाया गया।    जिंदा पशुओं को परमेश्वरपुर गौशाला में   भेजा गया । हमारे संवाददाता से बातचीत में सहजनवां थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर फ़ुटेज निकलवा कर जल्द ही पशु तस्करों को  गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved