आईजीएल हेड एस के शुक्ल ने डीएफवो गो0 के नेतृत्व में पर्यावरण,शिक्षा एवं शोध लाइब्रेरी में दिया एक लाख रूपये  का सहयोग। 



ग्रामीण इन्डिया न्यूज सहजनवां 

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 26 Nov 2023

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित 
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा वन विभाग गोरखपुर  द्वारा स्थापित पर्यावरण शिक्षा एवं शोध पुस्तकालय में एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया और कहा की जिस तरह से वन्य जीव जंतुओं एवं जलवायु परिवर्तन तथा  जैव विविधता संरक्षण पर प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव  ने कार्य किया है वह अपने आप में अत्यंत प्रशंसनीय है।  आईजीएल कंपनी सदैव वन विभाग के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।  कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाता है।  वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने  बताया की इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ३५ करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित था , जिसमे कंपनी द्वारा ३० हजार पौध रोपण कराया गया है।  डीएफवो विकास यादव ने आईजीएल द्वार कराये गए पौधरोपण की सराहना करते हुए कंपनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा की पिछले वर्ष भी आईजीएल द्वारा मियांवाकि पद्धति से पच्चीस हजार पौधों का रोपण कराया गया था और इस वर्ष भी तीस हजार पौधरोपण करना एक सराहनीय कार्य है।  इसके साथ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी द्वार जीरो पॉइंट , मोक्ष धाम , सहजनवा ,कबीर कमाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय,पिपरौली,और अन्य प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण कराया गया है।  और तक़रीबन अस्सी प्रतिशत पौधे जीवंत है और उनकी सुरक्षा हेतु तारबंदी भी की गयी है। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने कहा की कंपनी की पहली प्राथमिकता पर्यावरण , शिक्षा , रोजगार , गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन है और हम सब बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में लगातार इन क्षेत्रो में कार्य कर रहे है। डीएफवो से मिले प्रशस्ति पत्र हेतु डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने वन विभाग के प्रति आभार जताया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved