वर्तमान कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ 7 का पुनः प्रभाव को देखते हुए तहसील टास्क फोर्स की हुई मीटिंग।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 26 Dec 2022

 

 

सहजनवां गोरखपुर सहजनवां तहसील परिसर में आज दिनांक 26/ 12/22/ को तहसील सहजनवां के सभागार में तहसील टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित किया गया।मीटिंग का एजेंडा निम्न है।बैठक में वर्तमान कोविड-19 के नए वेरिएंट BF 7 का पुनः प्रभाव नजर आने के दृष्टिगत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना पुनः सुनिश्चित किया जाए।नियमित टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों के बच्चों का सूची के अनुसार तहसील रिस्पॉन्स टीम व ब्लाक रिस्पॉन्स टीम द्वारा बच्चों के परिवारों को टीकाकरण के महत्व को समझा कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए।
विशेष टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत समस्त क्षेत्रों के सभी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण की स्थिति का आकलन करते हुए छूटे हुए बच्चों को चिन्हित किया जाए व उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
नियमित टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों के बच्चों का टिकट सुनिश्चित करवाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया उक्त टीम को माइक्रो प्लान व सूची के अनुसार टीकाकरण से वंचित बच्चों का टिकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया जाए।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved