कोल्हुई क्षेत्र में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया


कोल्हुई

रिपोर्ट:राधेश्याम पाण्डेय । | 28 Jan 2023


कोल्हुई बाजार, महाराजगंज। कोल्हुई क्षेत्र में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
बता दें कि कोल्हुई बाजार का अंग्रेजी माध्यम से चलने वाला शिक्षा के क्षेत्र में माना जाने वाला विद्यालय अमर सिंह जूनियर हाईस्कूल कोल्हुई बाजार, महाराजगंज में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर परसौना के ग्राम प्रधान अजय कुमार चौबे उर्फ बबलू चौबे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया मिठाइयां बांटी गई।बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के नारे से पूरा कोल्हुई बाजार गूंज उठा।आज बसंत पंचमी होने के कारण विद्यालयों में सरस्वती पूजा भी हुआ।
इस अवसर पर अमर सिंह जूनियर हाईस्कूल कोल्हुई बाजार के बच्चों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से किया गया जिसको कक्षा सात  की छात्राओं ने बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।इसके बाद आये हुए अतिथियों के स्वागत मे स्वागत गीत  बच्चियों ने प्रस्तुत किया गया ।इसी प्रकार से विद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम जैसे राष्ट्रीय गीत, भक्ति गीत, नाटक, चुटकुला, हिन्दी और अंग्रेजी में भाषण आदि बड़े ही मनोहारी ढंग से आकर्षक परिधानों में बच्चे एवं बच्चियों ने प्रस्तुत किया जिसको देखकर दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रमों में कक्षा 7 की आर्या चतुर्वेदी,कक्षा 6 की रिद्धि मा सिंह,कक्षा 2की ज़ोया खान के गीत बहुत ही सराहनीय रहा जबकि हिन्दी में भाषण कक्षा 7की अवन्तिका पाण्डेय ने अच्छे ढ़ंग प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा।इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक अत्यंत सराहनीय रहा जिसको देखकर दर्शकों का दिल दहल गया। लोगों ने इतना प्रशंसा किया कि अमर सिंह के बच्चों का कार्यक्रम देखने लायक रहता है, इतना अच्छा कार्यक्रम किसी विद्यालय में नहीं होता है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में मुख्य रूप से अवन्तिका पाण्डेय, आर्या चतुर्वेदी, स्वेच्छा वर्मा, समृद्धि मद्धेशिया,अमृता पाण्डेय, आस्था मद्धेशिया,अनिका मद्धेशिया,अविष्कार मद्धेशिया, ज़ोया खान, रिद्धिमा सिंह,ज्योति राय, अर्चना साहनी,अरुन कुमार, विशेष मौर्य, ऋशभ यादव, भास्कर गौड़, मुमताज, प्रवीण कुमार, प्रतीक सहित बहुत से बच्चों ने भाग लिया था। अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 26 जनवरी है आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिसको बनाने में डां भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में 2वर्ष 11माह 18 दिन का समय लगा था। संविधान लागू होने के बाद हम सभी पूर्ण रूप से आजाद हुए नहीं तो उसके पहले हम केवल आजाद तों थे लेकिन अपना कोई नियम कानून नहीं था। प्रधानाचार्या ने कहा कि हम सभी लोगों को जातिपांति के भेद भाव को त्यागकर अपने देश के विकास के लिए संकल्प लें।
इस अवसर पर प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह,बरिष्ठ अध्यापक एवं पत्रकार राधेश्याम पाण्डेय, अनुपम पांडेय, नागेन्द्र अग्रहरि, कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव, शशिबाला श्रीवास्तवा, अनूप विश्वकर्मा, सविता मौर्या, प्रमिला मद्धेशिया, साधना सिंह, आबिदा खान, सूफिया, नाजिया, सुशीला देवी, आसमां शाह, पूर्व अध्यापिका रीना वर्मा, माधुरी चौधरी, कर्मचारी विक्की,रिंकू यादव, प्रदीप राय सहित बहुत से लोग उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।
इसी प्रकार से आदर्श इण्टर कालेज परसौना में डां विशाल चतुर्वेदी ने,डी एस डिग्री कालेज परसौना में प्रबंधक सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ने, कोल्हुई थाने में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने, प्राथमिक विद्यालय बरगदवा अयोध्या में ग्राम प्रधान यमुना प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।इसके अतिरिक्त मदनी इण्टर कालेज कोल्हुई, सरस्वती शिशु मंदिर कोल्हुई, प्राथमिक विद्यालय परसौना, कोल्हुई,मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा सहित बहुत से विद्यालय एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया एवं मिठाइयां बांटी गई।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved