नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया दौरा, जनता की सुनी समस्याएं


महराजगंज

रिपोर्ट:राधेश्याम पाण्डेय । | 28 Jan 2023

 महाराजगंज। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सोनौली बार्डर एवं नौतनवा नगरपालिका में गणतंत्र दिवस केअवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र का दौरा करके लोगों की समस्यायों को सुना और समस्यायों के समाधान का निराकरण करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह और प्यार मिल रहा है। हमारे लायक जो भी रहेगा, हम हर स्तर  से तैयार रहेंगे।जब भी मेरी जरूरत हो ,हम  उपस्थित हो जायेंगे।
नौतनवा क्षेत्र में दौरा के दौरान नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, नौतनवा नगर अध्यक्ष गुड्डू ख़ान सहित बहुत से लोग उनके साथ चल रहे थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved