धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कारित करने के आरोप  में अभियुक्ता गिरफ्तार।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 26 Feb 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 106/23 धारा 302, 307, 324 भादवि0 थाना सहजनवां से संबंधित अभियुक्ता नीलम गुप्ता पत्नी स्व0 अवधेश कुमार गुप्ता निवासी सहबाजगंज थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । आगे की कार्यवाही पुर्ण करने के पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। घटना आज दिनांक 26.02.2023 को रात्रि लगभग 01.30 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में एक व्यक्ति व उसके दो लड़को की धारदार हथियार से गला काट कर जान से मार देने के सम्बन्ध में सूचना मिली इस सूचना पर सहजनवां पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घायल अवधेश कुमार गुप्ता व उनके दो लड़के क्रमशः 1. आर्यन तथा 2. आरो उर्फ पीहू को तत्काल सीएचसी सहजनवां ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने तीनो की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां जिला अस्पताल के डाक्टर ने आरो उर्फ पीहू उम्र करीब 06 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा अवधेश और आर्यन को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । मेडिकल कालेज के डाक्टर ने अवधेश कुमार गुप्ता उम्र करीब 35 वर्ष व आर्यन उम्र करीब 07 वर्ष को मृत घोषित कर दिया । घटनास्थल पर पहुचकर मृतक की दूसरी पत्नी नीलम उम्र करीब 32 वर्ष को संदेह के आधार पर महिला आरक्षी सुनीता निषाद के माध्यम से पूछताछ कराया गया तो मृतक की पत्नी नीलम फूट-फूट कर रोने लगी तथा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त आला कत्ल भी बरामद करायी । अभियुक्ता नीलम उपरोक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है । हत्या के सम्बन्ध में अभियुक्ता नीलम से पूछने पर बता रही है कि मेरे पति के दूसरे पत्नी से जो लड़के आर्यन और आरो पैदा हुए थे, अवधेश उन्ही को सम्पत्ति देने के लिये बार-बार कहते थे तथा मेरे पूर्व के पति से जो मेरी लड़की शिवांगी पुत्री स्व0 अखिलेश पैदा हुई थी, उसको सम्पत्ति से बेदखल करने की बात करते थे । इसी बात से नाराज होकर मैनें अवधेश और उनके दोनो लड़को को जान से मार दिया, जिससे सारी सम्पत्ति मेरे नाम हो जाय ।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved