भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओ ने  डोमहर माफी में लगाई पंचायत।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 14 Mar 2023

सहजनवां गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के सहजनवां थाना क्षेत्र में स्थित डोमहर माफी गांव में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओ ने पंचायत लगाया, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित हरीश चंद्र पांडे , प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र त्रिपाठी , महिला मोर्चा के तहसील अध्यक्ष श्रीमती संध्या देबी, साथ में ब्लाक व ग्राम सभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। मुख्य मंत्री के गृह जनपद में जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं काआये दिन उद्घाटन वह शिलान्यास होता रहता है। वही उसी जनपद गोरखपुर के सहजनवां तहसील अंतर्गत आने वाला ग्राम डोमहर माफी में वहां के लोगों ने जो बया किया, वह काबिले तारीफ के योग्य है। अब भी वहां बहुत से लोग पेंशन से वंचित हैं, अधिकतर लोग जहां मुख्यमंत्री ने हर परिवार के लिए 5 किलो राशन फ्री किया, वहीं पर बीसो मामला ऐसा सुनने में आया कि राशन कार्ड है खाद्यान सूची में नाम नहीं है। जिससे राशन नहीं मिलता, राशन कार्ड नहीं है प्रधान और कोटेदार के मिलीभगत से उनका राशन कार्ड नहीं बनने पा रहा है। आवास की समस्या, पानी की समस्या, तो कहीं हैंड पाइप नहीं है, कहीं एक पोल की कमी से बिजली नहीं है, कहीं किसी गरीब के रहने की जगह नहीं है। तमाम तरह की समस्याएं सामने उभर कर आई। इन सारी समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन के लोग सुनने व समझने के बाद ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि हम सरकारी योजनाओं को हर स्तर से प्रयास करके आप लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके लिए हम उपजिलाधिकारी महोदय, ब्लॉक के वीडियो महोदय, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों से मिलकर आप लोगों को आपका अधिकार दिलवाया जाएगा। इस बैठक में डोमहर माफी गांव के पचासों उपस्थित थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved