एच 3, एन 2 वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्य सचिव ने किया  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 15 Mar 2023

 गोरखपुर देश के अनेक राज्यों के साथ ही राज्य के कुछ जिलाे में फ्लू सदृश्य लक्षणों वाले इन्फ्ल्यूूएंजा एएच 3 एन 2 के मरीजों में बढ़ोतरी को देखते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले के आला अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया है जिससे एच 3, एन 2 वायरस को रोका जा सके इन्फ्ल्यूूएंजा एएच 3 एन 2 का संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है और संक्रामक होने के कारण यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकता है। इस बीमारी से 1 से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक, गर्भवती माता, डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के मरीज इससे अधिक प्रभावित हो सकते है। इसके लक्षणों में बुखार आना, गले में दर्द, खांसी, सर्दी, बदन दर्द, सिर दर्द जैसे लक्षण ही दिखाई पड़ते है। 
इन्फ्ल्यूूएंजा एएच 3 एन 2 से बचाव के लिए छींक एवं खासते समय मुंह ढंकने, बार-बार साबुन एवं स्वच्छ पानी से हाथ धोने, पौष्टिक आहार लेने, नींबू, आवला, मोसंबी, हरी सब्जियां का अधिक सेवन करने, ध्रूमपान न करने, भरपुर पानी पीने, अलग रहने एवं पर्याप्त निंद किया जा सकता है।
संक्रमण रोकने के लिए हाथ मिलाना टालने, स्वयं की आंख, नाक एवं मुंह को स्पर्श करने से बचने, टीशु पेपर का पुन: उपयोग टालने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, डाक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लेने एवं भीड़ के स्थानो पर न जाने की सलाह दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख रूप से एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सीडीओ संजय कुमार मीना सीएमओ आशुतोष दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved