पंचायत भवन का विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 15 Mar 2023

 

 

सहजनवां गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली के  नगर पंचायत घघसरा बाजार क्षेत्र के वेद मंदिर बिजौवा में भाजपा के वर्तमान विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया, वही इस  मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा जिस तरह लोगो ने अपने बेटे को छेत्र की जिम्मदारिया दी है। मैं यह वचन देता हु आप सबके सेवा में मुझसे जो कुछ भी हो पाएगा वह मै करूंगा। आने वाला कल आप सब के लिए एक पुरस्कार के रुप में है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता, प्रधान प्रतिनिधि  विनोद पांडे,उर्फ भोरिई बाबा ने बताया की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार,गुंडा राज, माफिया राज, को खत्म कर यह साबित कर दिया, की जन जन की अगर आवाज है। तो सिर्फ भाजपा,
 वही मौके पर भाजपा के 
वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ  प्रभाकर दुबे ने कहा जिस तरह जनता अपने प्यार में कोई कमी नहीं की है। ठीक उसी तरह हम भी जनता के ऋण को चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,वही इस मौके पर, कार्यक्रम के अध्यक्ष अष्टभुजा मणि त्रिपाठी, ने कहा कि 18 सालों के बाद यह सौभाग्य की बात है जो सहजनवां विधानसभा को प्रदीप शुक्ला जैसा विधायक मिला है। जहां भेदभाव नहीं है। बल्कि विकाश की बात होती है। ऐसे विधायक बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष पाली शिवचरण प्रसाद,व एडवोकेट,अनीता मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी हरीकेश मौर्य, आनन्द  पांडेय,भाजपा के वरिष्ठ नेता राम जनक मौर्य, उदय प्रताप चौरसिया, संचालक मनीष दुबे, रामबरन सिंह, अशोक मौर्य, रामबेलास, पांडेय उर्फ बटाका बाबा प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन कुमार, पूर्व प्रधान धनन्जय प्रताप सिंह, प्रधान रविंद्र अग्रहरि, हरीशंकर यादव, अभिसेक मिश्रा, आनंद पांडेय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved