घघसरा ठेला संघ परिवार के साथ मनाया होली मिलन समारोह।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 17 Mar 2023

 

सहजनवां गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली के घघसरा नगर पंचायत में ठेला संघ ने परिवार के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी रामवचन चौरसिया द्वारा गुरुवार को होली मिलन समारोह मनाया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज सेवी रामवचन चौरसिया ने कहा कि- ठेला संघ के लोग, लोगों  के सामानों को ढोकर  अपने परिवार की जीविका चलाते है। उसके बगैर होली मिलन समारोह फीका  है।भारतीय जनता पार्टी तो सबका साथ-सबका विकास की बात कहती है । ठेला परिवार समाज का अभिन्न अंग है। उसके साथ समारोह का मजा कुछ और है।समारोह में सबके चेहरे पर एक अजीब खुशी और सुकून था । उक्त अवसर पर बाबू लाल, सुरेन्द्र, रामजी चौरसिया, सुजान सिंह, मेवालाल,राम सेवक प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved