प्यारी देवी राजित स्नातकोत्तर महाविद्यालय, तिलौरा, में सप्तदिवसीय शिविर का शुभारंभ।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 23 Mar 2023

गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली के सहजनवां थाना क्षेत्र में स्थित प्यारी देबी रजित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  आज दिनांक 22 मार्च, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा अन्ततः सेवा है। यह सेवा समाज, राष्ट्र और प्रकृति में विस्तृत हो जाती है तो उसकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। शिक्षा के साथ संस्कार तथा नैतिकता शिक्षण के मूल में है श्रम युवा की शोभा है और सेवा उसकी ताकत।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शशिकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का बड़ा मंच है। भारत की ताकत उसकी युवा शक्ति है और युवाओं की ताकत राष्ट्रीय सेवा योजना है। नेतृत्व क्षमता आज के समय में किसी युवा की सफलता की कुँजी है। राष्ट्रीय सेवा योजना में इस प्रकार के अनेक प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान करके उनके सफलता का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।  सामुदायिकता की भावना भारत की सामाजिक व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है। सामूहिक जीवन द्वारा बड़ी से बड़ी चुनौती का समाधान सम्भव है।
बौद्धिक परिचर्चा के अन्तर्गत डॉ अमरेंद्र कुमार पांडेय अध्यक्ष जंतु विज्ञान डी ए वी पी जी कालेज  ने 21 वी सदी में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतिया एवं सुझाव विषय पर आधुनिक समाज तेजी सें बदल रहा है एवं मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओ का प्रसार भी हो रहा हैं। धैर्य अनुशासन एवं नियम का अभाव भी एक विषम समस्या है। अतः प्राकृतिक नियमों के अनुकूल दिनचर्या एवं जीवन शैली अपनाना योग एवं व्यायाम तथा ध्यान को जीवन में अंगीकार करना जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ अनीता त्रिपाठी, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, डॉ मंजू चौधरी, डॉ गौरीलता मणि, डॉ हरिशंकर गौंड, डॉ अमितेश शर्मा, श्री आर डी खान, श्रीमती सुषमा राय, सपना पांडेय आदि लोग उपस्थिति रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved