चरगावा सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण।


gkp

ग्रामीण इंडिया न्यूज़ सहजनवा रिपोर्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी | 27 Mar 2023

 


 जिलाधिकारी कृष्ण  करुणेश के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चरगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरगावा में रखे गए दावा का एक्सपायरी  मिलान किया जहां सही पाया गया रखे गए दवाओं का स्टॉक भी मिलान किया मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले  मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क होना चाहिए किसी भी कर्मचारी द्वारा किसी भी मरीज से किसी  प्रकार का शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।रंगाई-पुताई व अन्य मरम्मत कार्य कराएं का भीं निरीक्षण किया अस्पताल में नियमानुसार मनरेगा से जो भी कार्य हो सकते हों उन्हें कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चरगावा पीएचसी में मरीजों की संख्या के  लिहाज से किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आज स्वास्थ्य केंद्र चरगावा  का निरीक्षण करने का एक ही उद्देश्य था कि आने वाले स्वास्थ्य केंद्र पर हर मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ बेहतर तरीके से हर व्यक्ति को मिल सके जहां हर कर्मचारी अस्पताल पर समय से रह कर अपने दायित्वों का निर्वाह करें।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved