गोरखपुर सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत घघसरा में विधायक प्रदीप शुक्ला ने व्यापारियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में लोग भारी संख्या में मौजूद थे।सम्मानित होने वाले व्यापारियों में -अनीता मौर्या, कृष्ण मोहन प्रसाद,अनिल अग्रहरि, बल्लू कसौधन, अच्छे लाल कसौधन,मोती लाल,देवी लाल, राजेश गुप्ता, हरिप्रसाद जयसवाल, जगदीश नेता,रामजीत अग्रहरि, असर्फी कसौधन,खेदू प्रसाद, अशोक पाण्डेय, रविन्द्र अग्रहरी, घनश्याम सेठ,अनिल कुमार श्रीवास्तव,राम कवल कसौधन, सुरेन्द्र बर्मा, डाक्टर शशि कुमार, प्रभाकर दूबे, रविन्द्र त्रिपाठी, बिनोद कुमार पाण्डेय,सजन लाल, राजेन्द्र मद्धेशिया, गणेश गुप्ता,बहरई, शिवकुमार कसौधन,नेबू लाल,भरथरी,मनोज कुमार, बनारसी जयसवाल,बलराम मौर्या, अशोक अग्रहरी, मनीष कुमार, ध्रुव चन्द्र गौड़, दिनेश मिश्रा, शक्ति समेत दर्जनों लोग शामिल थे। कार्यक्रम का आगाज बिरहा संगीत के साथ आरंभ किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि -व्यापारी वर्ग समाज को जोड़ने का कार्य करता है । भले ही उसका पेशा व्यापार का हो । सभा में ध्रुव चंद गौड़, प्रभाकर दूबे समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। उक्त अवसर पर रत्नेश शुक्ला, शिवम् सिंह,दिलीप कुमार,रवि राज,राम प्रकाश, गणेश निषाद, रविन्द्र,गोलू शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।