अमर सिंह पब्लिक स्कूल कोल्हुई का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित।



कोल्हुई बाजार, महाराजगंज।उप नगर कोल्हुई बाजार स्थित अमर सिंह पब्लिक स्कूल कोल्हुई बाजार, महाराजगंज का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा 7में अध्ययन करने वाला विशेष मौर्य तथा कक्षा 3 का छात्र श्रेयांस रौनियार ने विद्यालय टाप किया ।

रिपोर्ट : राधेश्याम पाण्डेय | 28 Mar 2023

 आज 28 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे विद्यालय के कक्षा एल के जी से कक्षा 8 तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम दो वर्गों में शिशु एवं बाल वर्ग में घोषित किया गया जिसमें बाल वर्ग अर्थात सीनियर वर्ग में कक्षा 7 के विशेष मौर्य ने 2925के पूर्णांक में 2684 अंक  (91.76प्रतिशत) प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि शिशु वर्ग अर्थात जूनियर वर्ग में कक्षा 3 का छात्र श्रेयांस रौनियार ने 2475 के पूर्णांक में 2342 अंक (94.61प्रतिशत )प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया।उन बच्चों को प्रधानाचार्या द्वारा कप एवं मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार से विद्यालय में टाप 3 के अन्तर्गत जूनियर वर्ग में श्रेयांस रौनियार तथा सौम्या राय ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग में विशेष मौर्य, ऋषभ यादव तथा संजना चतुर्वेदी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वार्षिक परीक्षाफल कार्ड वितरण समय विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सिंह, प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह तथा सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं जिसमें बरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम पाण्डेय (पत्रकार ),कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव, अनुपम पाण्डेय, चन्द्रभान मिश्र, नागेन्द्र अग्रहरि तथा अनूप विश्वकर्मा,बरिष्ठ अध्यापिका शशि बाला श्रीवास्तवा,सविता मौर्या, प्रमिला मद्धेशिया, साधना सिंह, सुशीला देवी, सूफिया ख़ान, नाजिया खान एवं बहुत से अभिभावक गण उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सिंह ने स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अन्य छात्रों को भी अच्छे अंक प्राप्त करने को कहा कि जिस तरह से परिश्रम करके उक्त बच्चे स्थान प्राप्त किया है उसी प्रकार से आप सभी लोग परिश्रम करके स्थान प्राप्त करें।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved