विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित


ग्राम पंचायत महदेवा बसडीला

रिपोर्ट : राधेश्याम पाण्डेय | 09 Jan 2024

कोल्हुई थाना क्षेत्र में नौतनवा तहसील के लक्ष्मीपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत महदेवा बसडीला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी थे जबकि कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके बाद संभ्रांत व्यक्तियों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी को माला पहनाकर स्वागत किया।इसके बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा नवजात शिशुओं को अन्न प्राशन एवं गोद भराई कार्य किया गया। तत्पश्चात जी एस ब्रिलियंस एकेडमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय महदेवा बसडीला तथा जी एस एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के पश्चात अपराह्न 1बजे से 2 बजे तक भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण हुआ जिसमें मोदी जी अनेक राज्यों के कुछ व्यक्तियों से सीधे संवाद किया।
लाइव प्रसारण के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत महदेवा बसडीला के प्रधान कुसुम पाण्डेय तथा प्रधान प्रतिनिधि सच्चिदानन्द पाण्डेय द्वारा तैयार सूची विभिन्न प्रकार के योजना के 
लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कलावती, सुशीला, सुनीता, बासमती, तथा विमला देवी, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी मनोज,बाढ़ू,कुद्दूश, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, दिनेश, मनरेगा के रामजतन, रोहित, प्रमिला तथा मिल्कू, आयुष्मान भारत कार्ड के सोनू पुत्र संतलाल,राधे पुत्र मोहरत तथा छेदीलाल, स्वयं सहायता समूह के ऊषा देवी, उर्मिला देवी, कैलाशी तथा सावित्री देवी आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसीलदार नौतनवा अमित कुमार सिंह ने गरीबों को कम्बल वितरित किया।
     अंत में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक योजनाएं शुरू किया जिसमें बिना किसी जाति, धर्म के भेदभाव के  लोगों को लाभान्वित कर रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि जनधन योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, पीएम आवास योजना, स्वयं सहायता समूह, उज्जवला योजना के अन्तर्गत मुफ्त में गैस , मनरेगा योजना सहित बहुत योजनाएं संचालित है जिसका लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है।  उन्होंने कहा कि इस विधानसभा पर माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था लेकिन आप लोगों के आशीर्वाद से हमें उन लोगों को दरकिनार करते हुए हमें अपना विधायक चुना है।हम बराबर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। किसी प्रकार का यदि हमारी जरूरत पड़ी तो उसके लिए हमेशा तैयार हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार नौतनवा, विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के विकास  खण्डअधिकारी,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव,कृषि सलाहकार नितीश चौधरी,बी प्रैक्स पकरडिहा अगस्त्यमुनि, प्रधान प्रतिनिधि सच्चिदानन्द पाण्डेय, प्रधान कुसुम पाण्डेय, कोटेदार योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, गिरीश श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, चैनपुर प्रधान बबलू, एकसड़वा प्रधान बसंत गुप्ता,सूरपार प्रधान आजाद, जिला पंचायत सदस्य अनवर अली,मोगलहा प्रधान असफाक खां, अनुपम पाण्डेय,क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों सहित हजारों की संख्या में महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन के लोग तैनात थे।कृषि विभाग के कर्मचारी ने ड्रोन मशीन से दवा का छिड़काव करके दिखाया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved