डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आईजीएल से दिया इस्तीफा


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 18 Jan 2024

 

गोरखपुर जनपद के आईजीएल कंपनी से डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से  इस्तीफा दे दिया ।आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने उन्हे रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने इसके बाद उन्होंने उन्हे अपना आशीर्वाद और जीवन में प्रगति और विकासहेतु शुभकामना दिया, सुनील मिश्रा ने बिजनेस हेड से मिले आशीर्वाद और स्नेह हेतु आभार व्यक्त किया और कहा की मेरे पूरे जीवन में आप जैसा वरिष्ठ अधिकारी अब नही मिलेगा,आपका मार्गदर्शन और सहयोग हम पूरे जीवन में स्मरण रखेगे और आपके बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण भी करेगे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की वह बहुत जल्द प्रतिष्ठित कंपनी में महाप्रबंधक मानव संसाधन, प्रशासन एवं जनसंपर्क के पद पर ज्वॉइन करेगे।डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की आईजीएल कंपनी में दो वर्ष छः माह कार्य किए कार्य के दौरान सदैव  संस्था और समाज के लिए कार्य किया।इसके साथ ही आईजीएल संस्था के प्रशासनिक विभाग के अब तक के कार्यकाल में डॉ सुनील कुमार मिश्रा के कार्यकाल को स्वर्णीय कार्यकाल कहा जायेगा क्युकी इन्होंने कंपनी को प्रसिद्धि और ख्याति के साथ साथ ही बचत करके भी दिया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने गोरखपुर जनपद में मिले स्नेह और आशीर्वाद के लिए उन्होंने पूरे गोरखपुर वासियों का आभार जताया और उन्होंने विशेष रूप से प्रधानाध्यापक राजेश जी का और मशहूर अधिवक्ता सहजनवा तहसील के जितेंद्र गुप्ता, डॉ अंजनी त्रिपाठी, प्रबंधक राकेश त्रिपाठी समाज सेवी परशुराम शुक्ल, तथा स्थानीय विधायक प्रदीप शुक्ल,एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, के साथ न्यायिक अधिकारियों के प्रति भी अपना आभार प्रगट किया।इसके साथ ही उन्होंने आईजीएल में कार्यरत अपनी प्रशासनिक टीम को शुभकामना दिया,और उनसे मिले सहयोग हेतु भी आभार जताया, टीम के सदस्य, अखिलेश शुक्ल, साक्षी, वैष्णवी, अविका वर्मा, कमलेश सिंह, रणधीर सिंह, शिवेंद्र सिंह,कृष्णा नंद, शब्बीर अहमद, बाबूराम, सुनील यादव, प्रेम विश्वकर्मा, सभाजीत, संतोष चतुर्वेदी, तथा अन्य लोगो के प्रति आभार और उनके आगे के कार्य हेतु शुभकामना दिया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved