आई जी एल में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ  मनाया गया


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 27 Jan 2024

 

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित 
इण्डिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस. के. शुक्ल के मार्गदर्शन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह  की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि प्लांट हेड शैलेन्द्र कुमार पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग हेड शैलेश चन्द रहे। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सुरक्षा जवानो द्वारा सलामी दिया गया तत्पश्चात सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि बैज पहनाकर परेड का निरिक्षण करावते हुए ध्वजारोहण कराया गया। समारोह का संचालन एसोसिएट मैनेजर अमित कश्यप ने किया और सर्वप्रथम अमित कश्यप ने राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के महत्व पर प्रकाश डाला इसके उपरांत विशिस्ट अतिथियों ने कर्तव्यों के साथ साथ जिमेदारियो के निर्वहन पर भी जोर डाला और भ्रष्टाचार, मुक्त भारत को बनाने हेतु संकल्प लिया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सभी को बिजनेस हेड एस के शुक्ल के सन्देश को बताया और विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा संस्थान हित, समाज हित और रोजगार के क्षेत्र में इस वर्ष किए गए कार्यों के प्रति धन्यवाद दिया और कहा आप सब मिलकर इस संस्थान को और आगे ले जायेंगे, इसके साथ ही उन्होंने डा भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। इसके बाद खेल म्यूजिकल चेयर जिसके विजेता सुनील यादव औऱ उपविजेता सूर्य नारायण पांडेय, लकी ड्रा के विजेता में कुल नोँ लोग रहे एवं लेमन स्पून रेस के विजेता आनन्द सिंह, राम कुमार एवं डब्लू चौबे रहे और संतोष यादव यूनिक सिक्योरिटी से और विजय यादव एवं जामवंत यादव जय हो सिक्योरिटी से बेस्ट ड्रेस एवं साफ सफाई के लिए चुने गए। सभी विजेताओं को प्लांट हेड द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर समारोह में ए के सिंह, आशीष गुप्ता, रजनीकान्त पांडेय, जगदीश धाकड़, राजीव त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, डॉ कमलेश सिंह, शिवानी शर्मा, जितेंद्र कॉन्टे, रणधीर सिंह, शिवेंद्र सिंह, वैष्णवी भाटिया, साक्षी वैश्य, अविका वर्मा, सुगंधा अधिकारी, एस के राय, सुरक्षा अधिकारी सुनील यादव, बाबूराम व सभाजीत सिंह इत्यादि के साथ भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved