समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बन्द डिवाइडर खोलने के लिए उप जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापनl


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 01 Feb 2024

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष कमांडो मनीष यादव "मोलू" की अध्यक्षता में तहसीलदार राकेश कुमार कनौजिया को ज्ञापन सौप कर मांग किया है कि सहजनवां बाजार में जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग -28 से सहजनवां बाजार के मोड़ पर डिवाइडर को बंद किए जाने  से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे तथा यहां से जा रहे मरीज ,व्यापारियों , छात्र छात्राओं दैनिक कर्मियों गीडा मजदूर, माल के साथ मंडी जा रहे किसानों व्यापारियों स्थानी निवासियों तथा आम जनता को काफी समस्या इस पार उस पार तक आने जाने मे हो रही है क्योंकि  कालेसर जीरो प्वाइंट से लेकर जिगना अंडरपास तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय डिवाइडर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ।तथा इन दूरी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के दक्षिण दिशा के तरफ से नगरी तथा ग्रामीण क्षेत्र का सहजनवां बाजार से सड़क संपर्क पूरी तरह प्रभावित हो गया है। तथा सहजनवां से पश्चिम दिशा में खलीलाबाद बस्ती तथा आगे कहीं जाने वाले सभी वाहनों को यू टर्न के लिए जीरो पॉइंट जाना पड़ता है ।जिससे आमजन को अनावश्यक 12 किलोमीटर की दूरी बेवजह तय करनी पड़ती है ।जिससे कि आमजन को समय तथा पैसा दोनों अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है ।डिवाइडर बंद होने के कारण अन्य समस्याएं भी जैसे मुरारी इंटर कॉलेज के पढ़ने जा रहे या वापस आ रहे छात्रों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।स्थानीय मिट्टी के खदानों के भारी वाहनों डंपर ओवरलोडिंग से दुर्घटना इत्यादि गंभीर परिस्थितियों अपने आप  बन जा रही है। जिसके लिए सहजनवां थाना चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करके सहजनवां बाजार में भारी वाहनों की दिन में प्रवेश निषेध (नो एंट्री )घोषित करके जल्द से जल्द सहजनवां थाना चौराहे पर बंद डिवाइडर को खोलकर उक्त सभी समस्याओं से जनता को निजात दिलावे। जिससे सहजनवां ग्रामीण एवं सहजनवां नगर पंचायत के लोग आसानी से सारी समस्याओं का समाधान कर सके। इस मौके पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत ,जिला सचिव रामनाथ यादव,  गिरीश यादव, राजेंद्र यादव, रमेश यादव ,रामप्रताप ,धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत ,सद्दाम अंसारी ,योगेंद्र कुमार ,गणेश प्रजापति ,सुशील राय अच्छेलाल गिरिजा देवी आदित्य तमाम लोग मौजूद थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved