गावों में फॉगिंग नही होने से मच्छरों का आतंक


डेंगू के बढ़ रहे रोग,गावों में फॉगिंग नही होने से मच्छरों पर कोई नही रोक,

रिपोर्ट : मंगेश कुमार | 27 Sep 2023

 

कैम्पियरगंज- कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के गावों में फॉगिग न होने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। जिसके कारण सभी गावों के वासियों का जीना दूभर हो गया है। स्थिति इतनी बदतर है  की दिन में ही यह लोग शांति से बैठने नही देते है।और शाम ढलते ही यह लोग आक्रमण बोल देते है और उनका तांडव शुरू हो जाता है। मच्छरों के आतंक से बचने के लिए लोग अपने स्तर से कीटनाशक का उपयोग करते हैं, बावजूद राहत नहीं मिल पाती है। ज्यादातर गांवों में तैनात सफाईकर्मी रोजाना सफाई  करने भी नही आते । जिस वजह से भी नालों में मच्छर पनप रहें है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आज के 10-15 वर्ष पहले गावों में फग्गिंग करते देखा जाता था।लेकिन अब तो पिछले कई वर्षों से गावों में फॉगिंग नही हुआ।जिस वजह से मच्छरों के काटने से मलेरिया,बुखार के चपेट में बच्चो के साथ हर उम्र वर्ग के लोग आ रहें।साथ मे डेंगू जैसे ख़तरनाक बीमारी का भी आशंका बना रहता है। 
क्षेत्र के खजुरगांवा, मिरिहिरिया,रिगौली,शिवपुर,बरईपार,विशुनपुर,चकदहा-भुजौली, सहित सभी गावों के लोगो ने मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग करवाने की मांग की।


© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved