दरोगा सहित चार निलंबित


दर्ज होगा केस

न्यूज़ डेस्क | 06 Feb 2024

 

      गोरखपुर : खोराबार थाने की रामनगर कड़जहां चौकी के पूर्व में इंचार्ज रहे शंभू साहनी, सिपाही विक्रांत सिंह, अरविंद पांडेय, अभिषेक शुक्ला को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि सभी ने एक युवक को छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपये वसूले और फिर बाइक देने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। पीड़ित के भाई ने पुलिस पर हुई बातचीत को रिकाॅर्ड कर लिया और इसे वायरल कर दिया।मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने जांच का आदेश दिया था। एएसपी की जांच रिपोर्ट पर सभी पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया। खबर है कि अफसर आरोपी पुलिस वालों पर केस दर्ज कराने पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, खोराबार के जंगल बेलवार निवासी जामवंत कुमार दो फरवरी को अपने परिचित एक मित्र के घर पर गया था। वहां पर रात में उसे गांव वालों ने चोर समझ लिया और पुलिस को सूचना दी। सिपाही विक्रांत आरोपी जामवंत कुमार को चौकी पर लाया और फिर सुबह गांव वालों ने आकर कार्रवाई न करने करने की सिफारिश करते हुए गलत सूचना की बात कही। इसके बाद ही पुलिस ने छोड़ने के लिए दस हजार रुपये की मांग की।आरोप है कि दस हजार रुपये लेने के बाद जामवंत को छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी बाइक व मोबाइल को पुलिस ने नहीं लौटाया। जामवंत के भाई भीम ने पुलिस से मोबाइल व बाइक के लिए संपर्क किया तो फिर से पुलिस की ओर से दस हजार रुपये की मांग कर दी गई। इसके बाद भीम ने जिन भी पुलिस वालों से बातचीत की, सबके फोन को रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। अब इस मामले में एसएसपी ने एएसपी को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आधार पर सभी दोषी पुलिस वालों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है।एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रामनगर कड़जहां चौकी के पूर्व में रहे इंचार्ज और वहां पर वर्तमान में तैनात तीन सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों के विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved