सदर सांसद के चार सालों का प्रयास लाया रंग, सहजनवां में रूकेगी ग्वालियर बरौनी ट्रेन। 


ग्रामीण इन्डिया न्यूज सहजनवां 

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 30 Sep 2023

 

गोरखपुर जनपद के सहजनवां मे सदर सांसद रवि किशन शुक्ल के चार सालों का प्रयास आखिरकार रंग लाया।सहजनवां पीपीगंज कम्पियरगंज व पिपराइच में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का आदेश शुक्रवार को हो गया है।जिसपर क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है।सासंद के प्रति लोगों ने आभार प्रकट किया है। 
जिले के सहजनवां कम्पियरगंज,पीपीगंज व पिपराइच की जनता स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए सांसद रविकिशन शुक्ल से पुरजोर मांग किया था।सदर सांसद ने उनकी समस्या को प्रमुखता के लेते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री व विभाग के अधिकारियों से मिले और अपनी संसदीय क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव की जनता की मांग को सामने रखा।आखिरकार उनका प्रयास चार साल में रंग लाया। गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस अब कैम्पियरगंज व पीपीगंज में, ग्वालियर-बरौनी सहजनवां में एवं गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराईच स्टेशन पर प्रतिदिन रुकेगी।जिससे आम जनजनता के आवागम की सुविधा और अधिक बेहतर होगी।ट्रेन के ठहराव पर स्थानीय लोगों में हर्ष है। उन्होंने सांसद के प्रति विधायक प्रदीप शुक्ला,घघसरा चेयरमैन प्रभाकर दुबे,सहजनवां चेयरमैन संजू सिंह,प्रमुख शशिप्रताप सिंह, दिलीप यादव,संजय शुक्ला,गोपाल गुप्ता,मनोज जायसवाल समरेन्द्र सिंह सांसद प्रतिनिधि,विकास पांडेय,रमेश मिश्र समेत अन्य ने आभार प्रकट किया है।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved