इलाहाबाद हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता को मिला राष्ट्रीय "पर्यावरण मित्र" सम्मान


अन्य | 10 Feb 2024

हाईकोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता  आनन्द प्रकाश मिश्र  को पर्यावरण के संरक्षण एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु समाज को जागरुक करने के लिए प्रयागराज माघ मेला में श्री आध शंकराचार्य धर्मस्थान संसद में सम्मानित किया गयाl
... कार्यक्रम में जगदगुरु संकराचार्य श्री अधोक्षनन्द देवतीर्थ जी महाराज के साथ ही साथ, देश-विदेश की अनेक पर्यावरण विद एवं समाज सेवी उपस्थित रहे, श्री आनंद मिश्र जी पेशे से अधिवक्ता हैं, जो अधिवक्ताओं एवम् जन मानस की सेवा एवम सहायता में निरंतर कार्यरत रहते हैं
इस पुरस्कार के लिए जनमानस ने आनन्द मिश्र को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी! 
 हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे आनन्द मिश्र ने बताया कि समाज कल्याण  हेतु पर्यावरण को संरक्षित करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है जिसने किए वह नियमित रूप से जन मानस को प्रेरित
करते रहेंगें!


© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved