बी0आई0टी0 के बुद्धा शरद महोत्सव में द्वितीय दिवस में हुई खेलकूद प्रतियोगिता-स्पर्धा


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 17 Oct 2023

 

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित बुद्धा इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी, गीडा, गोरखपुर के बुद्धा शरद महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राकेश कन्नोजिया, तहसीलदार सहजनवाॅ, दुर्गेश कुमार चैरसिया, नायब तहसीलदार सहजनवाॅ एवं प्रमुख उद्योगपति श्री शोभित मोहन दास, विशिष्ठ अतिथि सुषमा, इण्टरनेशनल प्लेयर हैडबाल, नैना शील, इण्टरनेशनल प्लेयर हैडबाल व काॅलेज के चेयरमैन डाॅ0 आर0ए0 अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तथा रंगबिरंगे गुब्बारे एवं कबूतर छोड़कर किया। पी0ए0सी0 बैण्ड की धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। समारोह के मुख्य अतिथि श्री राकेश कन्नोजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल मनुष्य का गहना होता है, इसलिए स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होते रहने चाहिए जिससे छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हो सकें। उन्होंने काॅलेज प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डाॅ0 आर0ए0 अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय कैरियर की दृष्टिकोण से बड़ा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम, सच्ची लगन व उचित मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओ का ही महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए आप सभी को स्वस्थ रहना आवश्यक है।
कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार विश्नोई, (आई0पी0एस0) पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण कर किया गया। 
समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए  कहा कि संस्था अपने छात्र/छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। ऐसे कार्यक्रम द्वारा हम अपने सभी होनहारो को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना चाहते हैं कि वे सभी अपने नैसर्गिक खेल द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। आज के कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं के बीच भाला फेंक, हैण्डबाल, लम्बीकूद, ऊँचीकूद, वाॅलीवाल, शतरंज, कैरम, डिस्कस-थ्रो व शाॅटपुट खेला गया। विजेता खिलाड़ीयों टेबल टेनिस में आकाश कुमार सिंह एवं नवनीत (बी0आई0टी0) कैरम में शिवानी जायसवाल, सावित्रि हास्पिटल, बास्केट बाल के विजेता बी0आई0टी0 की टीम अनमोल, सैजान, अंकुर, साहिल, संजीत, अम्बुज, समर, आदर्श, अंशुमान, तबीस एवं बालीबाल की विजेता सावित्रि नर्सिग कालेज की टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में कालेज के निदेशक प्रशासन-दीपक अग्रवाल, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी, निदेशक फार्मेसी डाॅ0 आशीष सिंह, निदेशक बी0आई0टी0 प्रो0 अरविन्द पाण्डेय, निदेशक बी0डी0सी0 डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक बी0आई0एच0एम0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, ई0 उज्जवल श्रीवास्तव, ई0 श्याम बिहारी लाल, प्रो0 एच0एन0 सिंह, अर्जुन यादव सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved