गैंगेस्टर के अभियुक्त को गीडा थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार। 


gkp

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 22 Sep 2023

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली मंडल के गीडा थाने की पुलिस ने गैंग बनाकर हत्या के अलावा अन्य अपराध करने मे सक्रिय एक गैंगेस्टर के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।सुत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यस ओ रतन कुमार पाण्डेय, यस आई श्रीकेश कुमार उपाध्याय, कॉन्स्टेबल धनन्जय सिंह, फनीबद्ध यादव, सुबाष चन्द्र यादव, रामबिशाल यादव, व अंकित दुबे ने गैंगेस्टर के अभियुक्त ब्रजमोहन बिश्वकर्मा उर्फ झिनक पुत्र राजाराम बिश्वकर्मा ग्राम रामपुर पान्डेय धाना खजनी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया। अभियुक्त के उपर गीडा थाने मे गैंगेस्टर, हत्या की साजिश करने आदि कई धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत है।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved