बी0आई0टी के छात्र ने प्राप्त किया ए0के0टी0यु0 मे आठवाॅ रैंक।


gkp

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 09 Nov 2023

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र अभय श्रीवास्तव ने मैकेनिकल विभाग में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान, परिवार व शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 अग्रवाल एवं सचिव डॉ0 रजत अग्रवाल ने कहा की आपके द्वारा कि गयी बी0टेक0 के पढ़ाई के दौरान चार वर्ष की मेहनत आपके अगले चालीस वर्ष के भविष्य को निर्धारित करती है। आपका कठिन परिश्रम, मेहनत, लगन ही आपको उन्नति के शिखर पर ले जाती है। बी0आई0टी0 संस्थान में पठ्न-पाठ्न का माहौल आधुनिक प्रयोगशालाएं व शिक्षकों के समर्पण से ही यह शुभ दिन संस्थान को प्राप्त हुआ है। हमारी भविष्य में यह कोशिश रहेगी कि हमारे संस्थान के हर छात्र प्रथम स्थान को अर्जित करें। इस अवसर पर छात्र को संस्थान द्वारा सम्मानित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, डा0 अरविन्द पाडेण्य, डा0 आशीष सिंह, डा0 अभिषेक त्रिपाठी, अभिनव श्रीवास्तव, सहित सभी विभागाध्यक्ष अधिष्ठाता शिक्षको ने छात्र को बधाई दी।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved