Gkp
रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 02 Dec 2023
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड सहजनवां के थाना हरपुर बुदहट मे स्थित विस्टा फाउंडेशन के तहत संचालित शिक्षा सेवा संघ की तरफ से गरीब बच्चों को किताबें और स्टेशनरी आदि सामानो का वितरण किया गया। काँपी स्टेशनरी फल और मिठाई पाकर छात्र- छात्राओ के चेहरे चेहरेखिल उठे, बताते चलें कि शिक्षा सेवा संघ विस्टा फाउंडेशन एनजीओ का एक संस्थान है। जो गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल आदि आवासीय विद्यालय मे प्रवेश की मुफ्त तैयारी कराई जाती है। शिक्षा सेवा संघ की ओर से प्रबंधक अनुपम प्रजापति और विस्टा फाउंडेशन की ओर से पवन कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर कई भारत सरकार के अधिकारी भी मोजूद थे धर्मवीर प्रजापति अधीक्षक भारत सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाई के महत्त्व के बारे में संदेश तथा बच्चो का मोटिवेशन भी किया गया । पढ़ाई को और बेहतर बनाने के हेतू अधीक्षक द्वारा अध्यापक अमित चौरसिया व अन्य को आवश्यक सुझाव भी दिया गया। उन्होने कहा कि शिक्षा सेवा संघ गरीब बच्चो के लिए वरदान है इंस्पेक्टर अनुपम प्रजापति और सब इंस्पेक्टर अजीत यादव द्वारा किया गया यह पहल सराहनीय है। और लोगो को भी इनसे सीख लेनी चाहिए तथा गरीब व वंचित बच्चो के विकास के लिए निशुल्क शैक्षणिक संस्थान की स्थापना करना चाहिए हिन्दुस्तान के कोने - कोने मे प्रतिभाएं छिपी है पर बहुत सी प्रतिभाएं गरीबी के कारण निखर नहीं पाती हैं। यदि शिक्षा सेवा संघ जैसी संस्थाएं हर गांव मुहल्ले मे स्थापित हो जाए तो कोई गरीब बच्चा पैसो के अभाव मे अपनी पढ़ाई से वंचित नही होगा। हम समाज के अन्य सक्षम लोगो से अपील करते हैं कि वे भी आगे आएं और इस तरह की संस्थानो मे योगदान दें बच्चो का भविष्य संवारे। इस बाबत संस्थापक अनुपम प्रजापति से पूछने पर उन्होंने बताया की आज के समाज मे शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है, प्राचीन काल मे जहाँ निस्वार्थ भाव से गुरूकुल मे शिक्षा दी जाती थी वहीं आज अपने मुनाफे के लिए शिक्षा दी जाती है इतनी महंगी शिक्षा प्राप्त कर पाना गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए नाको चने चबाने जैसा हो गया है, ऐसी परिस्थिति मे गरीब बच्चो के लिए एकमात्र विकल्प बचता है आवासीय विद्यालय मे प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवारे लेकिन सिमित सीट और कठिन परीक्षा के कारण इसमे चयनित होना अपने आप मे बड़ी बात है गरीब बच्चो का आवासीय विद्यालयो मे अधिक से अधिक चयन हो इसी उद्देश्य के साथ शिक्षा सेवा संघ शाखा की शुरुआत की गई जो वर्तमान मे प्रदेश के तीन जनपदो गोरखपुर, महराजगंज और सोनभद्र मे संचालित है समय के साथ अन्य जनपदो मे इसकी शाखाए स्थापित की जाएंगी। सह संस्थापक से संपर्क कर उनका विचार जाना गया तो उन्होंने कहा कि-`इस शिक्षा सेवा संघ से ग्रामीण अंचलो के निर्धन परिवार के बच्चो को लाभ मिलेगा। जिससे हम भारत के विकास मे कुछ योगदान दे सकेंगे; हमे गर्व है कि हमारा जीवन समाज सेवा और देश के काम आ रहा है।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो छात्र, अध्यापक अमित चौरसिया, सर्वेश यादव, अनुज यादव , सुग्रीव प्रजापति, अनिकेत, अखिलेश व अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।
बड़े हादसे के इंतजार में है जिम्मेदार अधिकारी...
रोडवेज बस चालक के लापरवाही, से ट्रक ने डबल पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से टकराया।...
हरपुर के विस्टा फाउंडेशन शिक्षा सेवा संघ के कमेटी द्वारा जरुरतमंद बच्चों को किताबें एवं स्टेशनरी मुफ्त की गई बितरित...
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने महिला श्रमिको हेतु निर्मित नई कैंटीन का किया लोकार्पण...
लापता बच्चे की टीम नई सोच वेलफेयर फाउंडेशन ने किया रेस्क्यू।...
यूपी के प्रति धारणा बदलने को लेने पड़े कठोर निर्णय मुख्यमंत्री...
Durga Ashtami 2023: कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सेलिब्रेट की महाष्टमी, निकिता दत्ता ने किया कंजक पूजन...
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता मे नगर निगम में होगा सफाई कर्मियों का सम्मान।...
सदर सांसद के चार सालों का प्रयास लाया रंग, सहजनवां में रूकेगी ग्वालियर बरौनी ट्रेन। ...
विधायक ने लाभार्थियों से संवाद कर दलित के घर किया भोजन।...
प्रेम प्रसंग में गई जान ।...
राघव-परिणीति की शादी की PHOTOS:एक्ट्रेस ने लिखा- लंबे समय से इस दिन का इंतजार था, एक-दूजे के बिना नहीं रह सकते थे...
Ellementry
© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved