आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन ।


gkp

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 12 Dec 2023

 

 

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित 
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में आज कंपनी परिसर में आज सुबह ११ बजे मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ और यह आयोजन प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय के उपस्थिति में संपन्न हुआ। मॉक ड्रिल की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। आईजीएल कंपनी में आनसाइट इमरजेंसी प्लान के तहत मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल मेंआपात स्थिति मेंबचाव के उपायों  को परखा गया। मॉक ड्रिल में एथेनॉल टैंक में आग की घटना एवं  गैस रिसाव तथा फायर नियंत्रण के तरीकों को परखा गया। सुबह 11.00 बजे मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियो को संभावित जानमाल की हानि रोकने के तरीके को उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेस के उप निरीक्षक लाल साहब यादव द्वारा बताया गया । साथ ही आपात स्थिति में इन स्थिति से कैसे निपटा जाएं इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान मॉक  ड्रिल मेंकंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकगण, कर्मचारी व अग्निशमन अधिकारी, अन्य प्रतिस्थित कंपनियों के  सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे। मॉक ड्रील की समस्त कार्य योजना सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल एवं सब्बीर अहमद, के साथ अनंत शुक्ल ने किया।वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved