नौतनवा में गणेश उत्सव की रही धूम


Nautanva

रिपोर्ट:आकाश वर्मा | 25 Sep 2023


 नौतनवा थाना जनपद महाराजगंज श्री श्री गणेश चतुर्थी पूजा हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ! महाराजगंज जिले के नौतनवा  कस्बे के भुंडी मोहल्ले में श्री श्री सार्वजनिक गणपति पूजा समिति अखाड़ा नंबर 1 अष्टविनायक मंडल दल वार्ड नंबर 16 बहादुर शाह नगर में स्थित साज सज्जा से परिपूर्ण समिति की तरफ से सार्वजनिक भंडारा भी संपन्न हुआ ! भंडारे में काफी संख्या में भक्तगण भंडारा प्रसाद ग्रहण किए ! अध्यक्ष विनय वर्मा उपाध्यक्ष छोटू यादव कोषाध्यक्ष मुकेश मद्धेशिया महामंत्री आलोक वर्मा पूजा मंत्री विकास कनौजिया विक्की एवं तमाम सदस्य भक्तगढ़ रहे मौजूद ! श्री श्री गणपति पूजा नवयुवक समिति अखाड़ा नंबर 2 मां बनेलिया दल वार्ड नंबर 14 गौतम बुद्ध नगर तहसील रोड के बगल में स्थित नवयुवक समिति भंडारे का भव्य आयोजन किया गया अध्यक्ष अमन यादव उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री अनिल गुप्ता पूजा मंत्री विकास जायसवाल गणपति बप्पा के नारों से पूरा पंडाल गुज उठा राकेश शुभम एवं सदस्य और भक्तगण रहे मौजूद ! 


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved