रोडवेज बस चालक के लापरवाही, से ट्रक ने डबल पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से टकराया।


gkp

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 19 Dec 2023

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत भीटी चौराहे पर खलीलाबाद के तरफ से आरहा ट्रक एक रोडवेज बस को बचाने के चक्कर मे ट्रांसफार्मर लगे डबल पोल से टकरा गया। जिससे डबल पोल और ट्रांसफार्मर के परखच्चे उड़ गए। ट्रांसफार्मर के साइड मे चार पांच मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट मे आ गई, जिसमे एक मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पुरी तरह छति ग्रस्त हो गया है।ड्राइबर और खलासी साफ बच गए है।और अन्य किसी को भी कही चोट नही आई है। ट्रक का अगला हिस्सा पुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved