पीड़ित का बैनामा सुदा जमीन को दबंग जबरन कर रहे कब्जा
रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 24 Dec 2023
गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित ग्राम खोरिया उर्फ भीटी पोस्ट भीटी के राधेश्याम शर्मा पुत्र स्व बैजनाथ शर्मा स्थाई निवासी है। पीड़ित राधेश्याम शर्मा का गाटा सं0 1377 चेत्रफल 0.024 जो कि गहासाड में है, जिसका मैंने बैनामा कराया जिस पर अवैध कब्जा ब्रिजेश शर्मा एव चन्द्रभान का है जिसका विवेचना नायब तहसीलदार ने किया था एवम थानाध्यक्ष महोदय गीडा ने बृजेश कुमार शर्मा को बैठा कर समझाया था इस नंबर में बृजेश शर्मा का कोई जमीन नहीं है और आज के बाद कोई झगड़ा नहीं होना चाहिये।जो कि दिनांक 18/12/2023 को पीड़ित का भाई ईट ले कर अपने जमीन पर गए बृजेश कुमार शर्मा और उनके दोनों पुत्र हमें और हमारे भाई को दौड़ा लिए और गाड़ी ऊपर चडाने जा रहे थे और बोले भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे।इसकी शिकायत पीड़ित ने गीडा थाने पर किया था लेकिन पीड़ित का कहना है कि दबंगों के प्रभाव में आ कर गीडा पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे पीड़ित न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है।वही थाना प्रभारी गीडा ने कहा कि मामले की जांच करा कर जल्द कार्यवाही किया जायेगा।
पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार नही मिल रहा न्याय, थाने का लगा रहा चक्कर...
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 50 रन की साझेदारी की...
सीडीओ एडी जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे ग्राम सभा गंगटही मे चौपाल कार्यक्रम का आयोजन...
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला...
भारत ने एशियाड क्रिकेट में पहली बार जीता गोल्ड:विमेंस फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया; तितास ने 3 विकेट लिए...
Ellementry
© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved