बड़े हादसे के इंतजार में है जिम्मेदार अधिकारी


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 25 Dec 2023

 

संसाधन बिहीन आरटीओ विभाग सभागीय परिवहन प्रवर्तनअधिकारी संजय कुमार झा का गैरजिम्मेदाराना बयान।

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील के अंतर्गत थाना सिकरीगंज क्षेत्र के ढेबरा में स्थित यूएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल है।सड़क के किनारे पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई थी। जबकि 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो थे।
दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जगा प्रशासन इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी फर्राटे से दौड़ रहे हैं जर्जर वाहन  कब खुलेगी शासन प्रशासन की आंखें, इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नीद में सो रहे हैं। अगर जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट स्कूलों के जर्जर वाहन पर कार्रवाई किए होते तो आज इतना बड़ा हादसा नहीं होता ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो की संख्या में प्राइवेट स्कूलो में जर्जर गाड़ियां बच्चों को लेकर रोड पर दौड़ती है उनको पूछने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। जब कोई बड़ा हादसा होता है तो शहर में स्थित प्राइवेट स्कूलों की गाड़ियों को चेक करके कार्रवाई के नाम पर  खानापूर्ति कर लेते है। लेकिन आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी  अधिकारी इसकी सुधी नहीं ली। वही स्कूल के प्रबंधक के आदेश पर  बच्चों को  भुस्से की तरह भर कर ले जाते हैं। वहभी अभिभावक के सामने लेकिनअभिभावक चाहकर भी विरोध नहीं कर सकता जिसके चलते आए दिन हादसा होते रहते हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved