दहशत.. खौफनाक.. डरावना... पाकिस्तान में धमाकों से कांपी रूह, इस साल सबसे ज्यादा हुए आत्मघाती हमले


दहशत.. खौफनाक.. डरावना. पाकिस्तान में धमाकों से कांपी रूह, इस साल सबसे ज्यादा हुए आत्मघाती हमले

विनोद मौर्य | 25 Dec 2023

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) द्वारा 2023 में आत्मघाती हमलों के संबंध में जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ऐसे हमलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है जो 2014 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। हमलों में कम से कम 48 प्रतिशत मौतें और 58 प्रतिशत चोटें सुरक्षा बलों के कर्मियों को हुईं।


© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved