सिर में चोट लगने से लेखपाल की हुई मृत्यु 


mahrajganj

रिपोर्ट : बी के श्रीवास्तव | 05 Jan 2024


महराजगंज - सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव s/o स्व अर्जुन लाल श्रीवास्तव ग्राम सोहरवलिया कला पुरंदरपुर तहसील फरेन्दा के निवासी थे 30/12/2023 को सर में अचानक चोट लगने से 04/01/2024 को P.G.I लखनऊ के डाक्टर की देखभाल में इनकी मृत्यु हो गई वहीं इनका इलाज चल रहा था सतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तहसील नवतनवा में लेखपाल पद पर तैनात थे मृत्यु की सूचना मिलते ही तहसील नवतनवा में लेखपाल संघ में शोकाकुल मनाया गया इनका दाह संस्कार गोरखपुर राजघाट पर किया गया जहां नवतनवा के तहसीलदार ,sdm और स्टापगण मौजूद रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved