कोल्हुई बाजार, महाराजगंज। बृजमनगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा कम्हरिया बुजुर्ग में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि फरेन्दा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह थे जबकि कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ज्ञान दायिनी मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।इसके बाद प्राथमिक विद्यालय परसौना की बच्चियों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इसके बाद ग्रामप्रधान असरफ खान एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।
तत्पश्चात पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने उपस्थित सभी पत्रकार एवं मीडिया कर्मियों जैसे राधेश्याम पाण्डेय पत्रका, रियाज अहमद,अंगद शर्मा,देव अग्रहरि, मनोज कुमार, राजीव आदि पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर तथा कलम- डायरी देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में लगभग सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। जैसे कृषि विभाग, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि बहुत से लोग मौजूद थे। कृषि विभाग के सहकारिता विभाग (इफको पी डी) नितीश चौधरी ने ड्रोन मशीन से कम्हरिया बुजुर्ग निवासी महबूब खान के खेत में नैनों यूरिया,डी ए पी खाद का छिड़काव करके लोगों को दिखाया, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। इसके बाद मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा अनेक प्रकार के लाभार्थियों जैसे प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, मनरेगा योजना, सहित बहुत से पुरुष एवं महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गारंटी योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर असरफ प्रधान कम्हरिया बुजुर्ग, इसराइल प्रधान खरहरवा,अनवर अली, अनिल मिश्र,शाह आलम ,केशौली प्रधान प्रभाकर द्विवेदी,अनवर खान, फिरोज अख़्तर, सुरेश गुप्ता, शिवप्रकाश मिश्र, आबिद अली,इनामुल्लाह खां, सिराजुद्दीन खां, जब्बार खां तथा मेवालाल गुप्ता,महेश गुप्ता सहित बहुत से पुरुष ,महिलाएं तथा बच्चे मौजूद थे। कम्हरिया बुजुर्ग के प्रधान ने लोगों के जलपान आदि की व्यवस्था अच्छी नहीं थी। अतिथि को छोड़कर बाकी जनता धक्का -मुक्की करते हुए देखा गया।
इसी क्रम में कोल्हुई बाजार में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह थे।
इस अवसर पर कोल्हुई के प्रधान रामकेश प्रजापति, मधुर सिंह, प्रदीप पाण्डेय एवं बहुत से लोग उपस्थित थे।