लोडेड ट्रेलर के पलटने से उसके नीचे दबकर एक की मौत


सिद्धार्थ नगर

न्यूज़ डेस्क | 01 Feb 2024


 सिद्धार्थ नगर में लोडेड ट्रेलर के पलटने से उसके नीचे दबकर एक  की मौत चार घायल।

 जिले के उसका नौगढ़ मार्ग के पकड़ी चौराहे पर हुआ हादसा नौगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहा था प्लाई से भरा ट्रेलर।

 किसी वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रेलर। ट्रेलर पलटने से बगल से जा रहा सवारी से भारत टेंपो और कुछ मोटरसाइकिल सवार इस के नीचे दबे।
 अभी  नीचे कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका।

 मौके पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल पुलिस कप्तान प्राची सिंह और नगर पालिका सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष गोविंद माधव व जिम्मेदार अधिकारी मौजूद।।
बचाओ और राहत का कार्य जारी । घायलो का चल रहा है जिला चिकित्सालय में इलाज जिसमें कई की हालत गंभीर।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved