विद्या भारती के विद्यालय में प्रधानाचार्य की कुर्सी उठा ले गए चोर


चोरी

रिपोर्ट:विनय पाण्डेय | 19 May 2024

इटवा। स्थानीय थाने के चौखड़ा ग्राम में चल रहे विद्या भारती के स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में 04 मई को प्रधानाचार्य की कुर्सी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाचार्य गोकरन पांडेय द्वारा स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करा दी गई है। उन्होंने लिखा कि निजी घर पर मिट्टी का कार्य कराने के लिए घर चला गया था।शाम को आया तो कुर्सी गायब मिला। कुर्सी चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद है। इस विषय में प्रधानाचार्य ने कहा कि शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर पुलिस महानिरीक्षक को दिया जा चुका है परन्तु आज 20 तारीख तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया। लोग हम पर उंगली उठा रहे हैं कि कूर्गी नहीं बचा पा रहे हैं।स्थानीय पुलिस निष्क्रिय है। इटवा थाने के एसआई रमेश ने कहा कि चुनाव कार्य के लिए मैं बाहर आ गया हूं आकर मामले का निस्तारण अवश्य किया जाएगा।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved