35 बडे़ बिजली बिल बकायदारों का काटा गया विद्युत कनेक्शन।


ntv

न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2024

अवर अभियंता पी एन कश्यप के तत्वावधान में बिजली बिल वसूली अभियान में नौतनवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित विद्युत उपकेन्द्र अड्डा बाजार के तहत ग्राम बकैनिया और अड्डा बाजार में बकायदारों की जांच किया गया जिसमें 35 बकायदारों का कनेक्शन विच्छेदन कर दिया गया तथा 1.5 लाख का राजस्व वसूली किया गया।
 अवर अभियंता पी एन कश्यप ने बताया कि विद्युत कनेक्शन विच्छेदन करने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति बिना बिजली बिल जमा किए विद्युत का उपयोग करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध धारा 138 के तहत कार्रवाई किया जायेगा।
विद्युत जांच के दौरान राजेश सिंह, रामाज्ञा प्रसाद, अखिलेश यादव, शमशेर अली, सिराजुद्दीन तथा शैलेन्द्र आदि लाईन मैन उपस्थित थे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved