जेसीबी लगवा कर कराया नाली सफाई।


 जब हमारे संवाददाता ने पूछा कि आप अभी अपने पास से नाली सफ़ाई करवा रहे हैं और आगे भी करवाएंगे तो फिर पेमेंट आप अपने पास ही करवाएंगे।

न्यूज़ डेस्क | 14 Jul 2024

कोल्हुई ग्राम पंचायत वॉर्ड नंबर 03 के सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने लोटन रोड की जनता के समस्या को देखते हुए जेसीबी लगवा कर कराया नाली सफाई।
ग्राम पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने कहा की लोटन रोड की जनता और नौतनवा रोड की जनता बहुत बड़ी दिनों से नाली सफाई के लिए हमसे कह रही थी उक्त समस्या को देखते हुए हमने आज जेसीबी के माध्यम से नाली की सफाई करवाया हूं।
और अभी जो बचा हुआ है उसको भी आगे सफाई करवाया जाएगा जब हमारे संवाददाता ने कोल्हुई ग्राम पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल से पूछा कि यह जेसीबी किसके माध्यम से आया है। तो ग्राम पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने का की अभी तो फिलहाल हम इसका पेमेंट अपने पास से कर रहे हैं।आगे और भी बचे हुए नालियों की भी सफाई कराया जाएगा।
तो इस पर ग्राम पंचायत सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने कहां कि अभी तो हम ही अपने पास ही पेमेंट किए हैं। 
परंतु ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र तिवारी जी एवं सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक जी से हमारा बातचीत हुआ है। 
जिस पर ग्राम पंचायत सचिव धर्मेन्द्र तिवारी और सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक ने आश्वासन दिया है। की नाली को सफाई करवाया जाएगा और इसका पेमेंट भी करवाया जाएगा।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved