KOLHUI
न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2024
ग्राम पंचायत कोल्हुई वार्ड नंबर 03के सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने आज ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कोल्हुई ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 3 के सदस्य प्रिन्स जायसवाल ने लिखित मांग करते हुए ज्ञापन में लिखा कि कोल्हुई ग्राम पंचायत वॉर्ड नंबर 01और वार्ड नंबर 02नौतनवा हाईवे रोड पर नाले के छोटे छोटे ढक्कन को हटाकर सफ़ाई करवाया जाएं साथ ही साथ प्रिन्स जायसवाल ने वार्ड नंबर 03 एवम् वार्ड नंबर 04लोटन रोड पर जेसीबी के माध्यम से नाली सफाई का भी मांग किया और ज्ञापन में यह भी लिखित मांग करते हुए लिखा कि नालियों में गन्दा पानी इकट्ठा होने की वजह से तमाम प्रकार के भयंकर बिमारी उत्तपन होने से के अधिकतम आसार हैं जैसे डेंगू,मलेरिया जैसे खतरनाक संक्रमित बिमारी के रोकथाम के लिए फॉगिंग, दवा छिड़काव कराया जाएं जिससे इन वार्डों की जनता जनार्दन को संक्रमण से बचाया जा सके।
नाली सफ़ाई एवम् दवा छिड़काव का किया मांग।...
पंडित ऋषिकेश द्विवेदी पंचतत्व मे बिलिन हो गए...
सहजनवा ब्लाक के रानीडीह ग्राम पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा...
बहुत जल्द लाने वाला है ये खास फीचर, यूजर्स चैनल के जरिए कर सकेंगे ये काम...
Ellementry
© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved