बी पैक्स महासदस्यता अभियान के अंतर्गत आज दिलाई सौ लोगो को सपथ।


gkp

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 18 Sep 2023

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित  साधन सहकारी समिति नगवां जैतपुर में सरकार से समृद्धि योजना अंतर्गत बी-पैक्स महासदस्यता अभियान के अंतर्गत आज सौ लोगों को सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान नोडल अधिकारी एमडी एलडीवी शशि रंजन राव द्वारा सभी सदस्यों को एक साथ सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी।इस अवसर पर इस समिति के सचिव उपेंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि बड़े संयोग से आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर आज आप सभी लोग सरकार के इस महत्त्वपूर्ण योजना के सदस्य बने हैं। आप सभी लोग सरकार के साथ जुड़कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।इस दौरान उपआयुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता रत्नाकर सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी विभा श्रीवास्तव, लाल बहादुर मल्ल, वी के श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी सुनील पाण्डेय, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक सुनील पाण्डेय, शोभा देवी, बबिता देवी, सचिव उपेंद्र कुमार गौड़ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Gramin India News. All rights reserved